बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन :- बरेली

रायसेन के बरेली तहसील में पदस्थ तहसीलदार निकिता तिवारी का हुआ प्रमोशन और इस प्रमोशन के साथ ही निकिता तिवारी को मध्यप्रदेश शासन ने बरेली से स्थानांतरण करते हुए विदिशा जिला का डिप्टी कलेक्टर का पदभार सौंपा लेकीन इस प्रमोशन को लेकर नगर के लोगों में खुशी की लहर के साथ ही दुख भी है क्योंकि निकिता तिवारी पिछले कई वर्षों से बतौर तहसीलदार के रूप में बरेली तहसील की कमान संभाल रही थी और उनकी कार्यप्रणाली के साथ ही कार्यशैली, इतनी अच्छी हे कि नगर के लोगों के दिलों में अपने प्रति जगह बना रखी है। बरेली नगर में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है। निकिता तिवारी क्यो की इनके कार्यकाल में आम आदमी के काम फटाफट होते थे बता दें कि वर्तमान में बरेली तहसील की कमान संभाल रही तहसीलदार निकिता तिवारी कई वर्षों से क्षेत्र के लोगों से आत्मिक जुड़ी हुई हैं। क्यूकी गरीब हो,किसान हो,नेता हो, कर्मचारी, हो, पत्रकार,हो, छोटा या बड़ा हो,कोई भी हो किसी वर्ग का ही क्यों ना हों सबकी समस्या को सुना और बीना किसी भेद भाव के साथ हल करने का प्रयास किया। जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई। निकिता तिवारी ने प्रथम बार बरेली में सन 2008,अक्टूबर में नायब तहसीलदार के रूप में पदभार ग्रहण किया था ओर यही बरेली तहसील में नायब तहसीलदार के पद रहते हुए जुलाई 2011 में पदोन्नति कर तहसीलदार का पद संभाला जिसके बाद भोपाल गोविंदपुरा में तहसीलदार का पद संभाला जहां साढ़े तीन वर्ष रही जिसके बाद भोपाल में योजना आयोग में सहायक सलाहकार सीहोर,श्यामपुर,इछावर आदि जगहों पर तहसीलदार के पद पर रहते हुए सेवाएं दी।और फिर एक बार अगस्त 2018 को बरेली तहसील में तहसीलदार के पद पर रहते हुए सेवाएं दी और इसी बीच तहसील में व्यवस्थित मीटिंग हॉल एवं तहसील परिसर में पेड़ पौधे आदि लगाकर सौंदर्यीकरण कर तहसील को व्यवस्थित रखा जिसके चलते बरेली तहसील कार्यालय को सन 2019 में आई,ए,सो अवॉर्ड मिला। लेकिन 3 मार्च 2020 को बरेली से स्थानांतरण कर दिया गाया और रायसेन जिले की गोहरगंज तहसील में तहसीलदार के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी इसी बीच गोहरगंज तहसील कार्यालय को वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी के कर कमलों द्वारा आईएसओ अवार्ड दिया गया।और फिर ठीक दो बर्ष बाद 3 मार्च 2022 को तहसीलदार निकिता तिवारी की वापसी बरेली नगर में हुई और तहसीलदार के पद पर रहते हुए बरेली नगर तहसील कार्यालय की कमान संभाली। और अच्छी कार्यप्रणाली एवं कार्यशैली के चलते फिर से बरेली नगर से ही पदोन्नति लेकर सब डिवीजन मजिस्ट्रेट के पद पर बैठी। निकिता तिवारी को तहसीलदार के पद पर रहते हुए। चाहे चुनाव से संबंधित बाढ़, आपदाओ, ला एन्ड आर्डर जैसी स्थिति निर्मित होने पर कई प्रभार भी सौंपे गए जिसको उन्होंने बखूबी निभाया भी जिसके चलते उन्हें प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला के कलेक्टर, चुनाव आयोग अधिकारी,एवं मध्यप्रदेश शासन में मौजूद मंत्रियों के कर कमलों द्वारा कई तरह के अवॉर्डा,और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। फिलहाल निकिता तिवारी बतौर डिप्टी कलेक्टर विदिशा की इस पदोन्नति होने पर नगर के नेता कर्मचारी पत्रकारो सहित नगर के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। लेकिन इस स्थानांतरण, एवं पदोन्नति पर बरेली नगर के लोगो को तहसीलदार निकिता तिवारी का बरैली से चले जाने का दुख एवं पदस्थापना में पदोन्नति होने पर खुशी भी है क्योकी बरेली नगर से एक अच्छे अधिकारी का जाना हुआ लेकिन खुशी इस बात की हे की वो एसडीएम बनकर अपनी सेवाएं ओर अच्छे तरीके से दे पाएगी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!