मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
गुना। कर्नाटक के चिकोड़ी जिले में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे, गणधराचार्य कुंथूनाथ के शिष्य आचार्य काम कुमार नंदी का 5 जुलाई 2023 को अपहरण हो गया था । कुछ अज्ञात लोग , उन्हें वहां से अज्ञात स्थान ले गए आचार्य श्री के पीछी कमंडल कमरे में ही छोड़ दिए गए ,चारो और जब यह खबर फैली इसी बीच उनकी हत्या की सुगबुगाहट आना प्रारंभ हो गई और 8जुलाई 2023की सुबह उनकी हत्या की सूचना , पुलिस द्वारा मालूम चली। अभी तक पुलिस उनके हाथ व पैरों को ही एक जगह से बरामद कर पाई है।पुलिस ने जिन व्यक्तियों की पकड़ की है , उनका कहना है कि हमने शरीर के टुकड़े करके इधर-उधर डाले थे। जांच अभी जारी है। इसकी पूरी घटनाक्रम की जानकारी जिसने पूरे जैन समाज को स्तब्ध कर दिया हैजैन समाज अध्यक्ष संजय जैन व मंत्री अनिल जैन ने बताया की उक्त घटना के विरोध में दिनांक 14जुलाई को दोपहर 1बजे तक बाजार बंद रखे जायेंगे ।इसी दिवस विरोध जुलूस चौधरी मोहल्ला से नई सड़क जय स्तंभ चौराहा, सदर बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री कर्नाटक व महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
Leave a Reply