लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने शुरू:पहले ही दिन सर्वर डाउन, शोपीस बने लैपटॉप, ऑफलाइन भरने पड़े आवेदन

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

रायसेन।लाडली बहना योजना के फार्म शनिवार से भराना शुरू हो गए हैं।रविवार को दूसरे रोज नगर में सभी अठारह वार्डो मैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। लेकिन दूसरे दिन भी फॉर्म भरने में तकनीकी खामियां सामने आई ।जिसके कारण लैपटॉप शोपीस बन गए और ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए जिले भर में कई दिनों पहले से तैयारियां की थी। इसी क्रम में रायसेन नगर के18 वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। सुबह से ही वहां आवेदकों की काफी भीड़ रही लेकिन शाम 4:00 बजे तक भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में अधिकांश शिविरों में ऑफलाइन आवेदन भरे गए बताया गया है कि हर शिविर के आयोजन स्थल पर प्रशासन ने लैपटॉप की व्यवस्था की थी ।जिसके माध्यम से लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे लेकिन पहले ही दिन सर्वर डाउन होने के कारण सभी शिविर स्थलों पर लैपटॉप शो पीस साबित हो गए और वहां मौजूद अमले द्वारा लाडली बहना योजना के ऑफलाइन फॉर्म ही भरेगा।
दूसरी ओर जानकारी है कि लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए हितग्राही काफी परेशान हो रहे हैं ।क्योंकि उन्हें समग्र आईडी में केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है और इसके कारण हितग्राही भटकने को मजबूर है।
मॉडल सुविधा केंद्रों पर स्वास्थ्य मंत्री, नपाध्यक्ष, बीजेपी जिलाध्यक्ष नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लाड़ली बहनों के फार्म भरने की मदद…..
ऑफलाइन और ऑनलाईन भरे जा रहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा जिला उधोग विभाग रायसेन के वार्ड 6,7 के लिए बनाए गए मॉडल सुविधा केंद्र पर भरपूर मदद की।इसी तरह वार्ड 9,10 के लिए जिला पशु चिकित्सा विभाग के मॉडल सुविधा केंद्र पर नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, पार्षद प्रीति अखलेश सोनी योगिता राहुल परमार ने ऑफलाइन फार्म भरकर लाडली बहनों की मदद की।
10 सुविधा केंद्रों पर भराए छह सौ ऑनलाइन फॉर्म….
रविवार को 10 सुविधा केंद्रों पर लगभग शाम 5 बजे तक 600 ऑनलाइन फॉर्म भरे गए इसके पूर्व कल ऑफलाइन तरीके से 120 111 फॉर्म भरे गए थे जबकि सर्वर डाउन होने की वजह से 136 ऑनलाइन फॉर्म भरे गए रायसेन शहर में 2 मॉडल सुविधा केंद्र और 8 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुविधा केंद्र लाडली बहना योजना के भरे जाने के लिए बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए बताया बाबू मनुकांत चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर्स तैनात किए गए हैं ।साथ ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!