शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

( खंडवा ) रजिस्ट्री करे हुए प्लाट जमीन पर वर्षो से काबिज आदिवासियों की जमीन पर दबंगो द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत कलेक्ट्रेट ऑफिस एसपी ऑफिस एवं आ जा क पुलिस में की है। शिकायत में बताया कि उनकी जमीनों पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
आ जा क पुलिस थाने पहुंचे आधा दर्जन आदिवासियों महिलाओं ने लिखित शिकायत की है। जिसमें बताया कि उनके द्वारा जावर गांव में पिछले कई वर्षों से खेती मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। और खेती उनके पिता के समय से वह करते आ रहे हैं।
जावर में सिंगाजी रोड पर जिस जगह रहने के लिए प्लाट खरीदे हैं। वहां पर बेचवाल रफीक कुरैशी के मरने के बाद उसकी पहली पत्नी के बच्चे एवं कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है आदिवासी बहनों ने बताया कि जब हमने प्लाट खरीदे तो रफीक कुरैशी की दूसरी बीवी एवं उसके बच्चों के सामने रफीक कुरैशी को पैसे दिए हैं। और सभी प्लाट लेने वालों ने रजिस्ट्री रजिस्टर ऑफिस पहुंचकर करवाई है। जमीन भी सिर्फ रफीक कुरैशी के नाम ही थी। जबकि दूसरी बीवी के बच्चों ने 40 साल पूर्व रफीक कुरैशी के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया था। कुछ वर्षों तक रफीक कुरैशी खेत में मकान बनाकर अकेले रहे उसके बाद दूसरा निकाह कर लिया था। महिलाओं ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि गरीब महिलाओं को उनके रजिस्ट्री किए हुए प्लाट दिलवाया जाए एवं दबंगों पर उचित कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में थाना प्रभारी हिना डावर ने बताया कि महिलाओं ने आवेदन दिए हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।










Leave a Reply