ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन ।रायसेन कोतवाली के तहत पिपलई में रविवार को सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश खेत पर मिलने से सनसनी फैल गई।प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा सहित प्रभारी एसडीओपी रायसेन रवि शर्मा पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे ।इसके बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू की ।एसडीओपी रवि शर्मा ने मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।वह गांव में ही घूमता रहता था।एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि जल्द ही इस हत्या से जुड़े आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलई में बीती की रात खेत में सरफराज मेवाती उम्र 40 वर्षीय की लाश मिली है। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।,सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सिंह, एसडीओपी रायसेन रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है।
Leave a Reply