ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन ।भारत तिब्बत समन्वय संघ के द्वारा देश भर के शिवालयों को भगवान शंकर के धाम कैलाश पर्वत जो वर्तमान में चीन के कब्जे में हैं। से जुड़ने के महान कार्य के लिए राष्ट्रीय शिवालय संरक्षण समिति में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा डॉ अमित श्रीवास्तव को प्रांतीय प्रमुख मध्य भारत प्रांत नियुक्त किया गया है ।डॉ अमित की नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों, शिव भक्तों ,धार्मिक संगठन ,द्वारा बधाई प्रेषित की गई एवं भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।जिसमें प्रमुख हैं धीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दीपक राठौड़ ,बंटी महेश्वरी, शिवराज सिंह राजावत,अंशुल शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, रामकृपाल श्रीवास्तव, धीरज सिंह, अरुण सिंह, वीरेंद्र बघेल ,कन्हैया सूरमा, अनिल चौरसिया , जमना सेन, दीपक श्रीवास्तव कोमा अतुल दुबे, शक्ति बघेल , शुभम रावत, भावेश खुबचंदानी ,सुरेश साहू, अमन सक्सेना, अखिलेश श्रीवास्तव सहित समस्त शुभचिंतक शामिल हैं।
Leave a Reply