ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।जिले के कस्बा सलामतपुर क्षेत्र के पिपरिया गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है।इसको लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है। इसके लिए रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने एसडीएम सिंह से आरोपी का घर जमींदोज करने की मांग की है। इस पर एसडीएम मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, करनी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे कि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
दरअसल यह है मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है।यह मामला रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पिपरिया गांव में आरोपी अमजद खान, स्कूल जाने वाली एक छात्रा को रास्ते में रोककर कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। मंगलवार को भी उसने छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने रायसेन शहर के महिला थाने में इसकी शिकायत की। परिजनों की शिकायत पर आरोपी अमजद खान पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया था।
Leave a Reply