ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन। बारिश के साथ ही जिलेभर में दूषित पानी के सेवन से बीमार होने के मामले बढ़े हैं। इस वजह से वर्तमान में जिला अस्पताल में उल्टी दस्त, डायरिया व खुजली बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ज्यादातर मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। डॉक्टर भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि मरीजों के बीमार होने का प्रमुख कारण दूषित पानी का सेवन करना है। जिला अस्पताल में ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो रही है।
जिला अस्पताल की स्थिति
तिथि पंजीयन भर्ती 1 जुलाई 953 160 ,2 जुलाई 331 147 ,3 जुलाई 1121 212, 4 जुलाई 1178 206 ,5 जुलाई 1280 182 ,6 जुलाई 1192 205 ,7 जुलाई 1175 155,8 जुलाई 1234,1687
इनका कहना है ….
बदलते मौसम के साथ ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। दूषित पानी के सेवन से उल्टी-दस्त के मरीजों के साथ ही खुजली डायरिया के मरीज भी बढ़े हैं। बच्चों व बुजुर्गों पर खास ध्यान देना चाहिए।
डॉ.अनिल ओड, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल रायसेन
Leave a Reply