जलजीवन मिशन के अंर्तगत पेयजल के कार्य तय सीमा में पूरे हों प्रमुख अभियन्ता पी एच ई

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

एंकर रायसेन।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश के प्रमुख अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता,अधीक्षण यंत्री द्वारा लगातर आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था की समीक्षा जिलों में जाकर की जा रहीं है। पिछ्ले एक सप्ताह में जिला राजगढ़, विदिशा, रायसेन में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पेयजल योजनाओ के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात जिले में विभागीय कार्यालय में अधिकारियों, कांट्रेक्टर के साथ कार्यों कीबिंदु बार समीक्षा की जा रही है । हैंडपंपों की मरम्मत जल्द कराएं…..
समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की गर्मियों में हैंडपंप संधारण का कार्य प्राथमिकता पर कराएं । आउटसोर्सिंग एजेंसी जो हैंडपंप संधारण का कार्य कर रहे हैं उनकी सतत मॉनिटरिंग करें, इसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी


उन्होंने आगे कहा कि जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और विकासखंड स्तर पर जो भी उपयंत्री पदस्थ हैं वह जनपद कार्यालय में सतत संपर्क रखें एवं हैंडपंप शिकायत रजिस्टर रखा जाकर जनपद स्तर से प्राप्त समस्याओं का निराकरण कराएं एवं जो शिकायतें सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त हो रही हैं उन शिकायतों का अभी तत्काल समय सीमा में निराकरण करें।
जहां पर पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होती है वहां पेयजल परिरक्षण अधिनियम संबन्धित कलेक्टर से संपर्क कर विभाग ,जिले में लागू कराए।
प्रमुख अभियंता एस के अंधवान ने कहा कि कि जेजेएम की एकल योजनाओं जिनके कार्य 1 वर्ष या उसमे अधिक अवधि से प्रगतिरत है उन्हें मई माह के अंत तक प्राथमिकता पर पूर्ण कराये। जिन ठेकेदारो के नलजल योजनाओ के कार्य पिछ्ले एक वर्ष में 30 प्रतिशत पूर्ण नहीं कर सके हैं ।उनका परीक्षण कर अनुबंध नियमानुसार निरस्त करें ।साथ ही ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही भी करें।

विभाग के अधिकारियों को को निर्देशित किया गया कि जो पेयजल योजनाएं गांवों की स्वीकृत की जा चुकी हैं ।उनके तत्काल निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जाए

  • जहां पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो ग्रामीण क्षेत्रों नलकूप खनन की कार्यवाही करें,।जिलों को लक्ष्य आबंटित कर दिए गए हैं।
    हैंडपंप संधारण के लिए स्पेयर पार्ट, एवं राइजर पाइप की जरूरत के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाबे
  • जिले पर जहां जलस्तर नीचे जाने की संभावना है वहां विभाग के द्वारा सिंगल फेस पंपों की भी अभी से व्यवस्था कर ले, पम्प निर्मार्ता कंपनियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
    ज़िलों में विभाग लगातार सतत मानीटरिंग करे।
    रायसेन जिले के सेहतगंज में जाकर, पेयजल योजानाओं के अंर्तगत निर्मित ओवर हैड टैंक, संपवेल, घरेलू कनेक्शन, इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता शएस के अंधवान , मुख्य अभियन्ता आर के हिरोड़ीया अधीक्षण यंत्री एम सी अहिरवार , रायसेन जिले की कार्यपालन यंत्री श्वेता ओचट, तथा, विदिशा के कार्यपालन यंत्री संतोष कुमार साल्वे, सहायक यंत्री, उपयंत्री,कांट्रेक्टर उपस्थित थे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!