गुना के बमोरी विधानसभा के सिमरोद में अयोजित आदिवासी सम्मेलन में भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए साम्मलित

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना के बमोरी विधानसभा के सिमरोद में अयोजित आदिवासी सम्मेलन में भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए साम्मलित किया जनसभा को संबोधित बोले उक्त कार्यक्रम में मेरे आदिवासी समाज के लोगो को में नमन करता हु मेरे गांव के जंगल जमीन पर्यावरण और वनों में रह रहे जानवरों की चिंता अगर किसी ने की हे तो मेरे आदिवासी समाज के लोगो ने की हे काली बाई तात्या भील भगवान बिरसा मुंडा राणा भील रानी दुर्गावती और सैकड़ों आदिवासी समाज ने इस भारत की संस्कृति को बचाया बमोरी की जनता ने मेरे सिंधिया परिवार इस जिम्मेदारी दी जिसके बाद मेरी बमोरी में सड़को का जाल बिछ गया गांव गांव तालाब बन गए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हमारे आसिवासी समाज के लिए सेकडो योजना बनाकर उनके उत्थान के लिए हमारी भाजपा सरकार काम कर रही है नरेंद्र मोदी जी का सपना है हमारे आदिवासी समाज के लोगों को भारत ही नहीं विश्व में उनकी पहचान और मान सम्मान बड़ाने का काम कर रहे है इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहरिया विकास प्रथिकरण अध्यक्ष तुरसन पाल जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार गुना विधायक गोपीलाल जाटव मंडल अध्यक्ष मोहन बारेला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिट्ठल दास मीणा जनपद अध्यक्ष गायत्री भील जिला पंचायत सदस्य राज कुमारी शहरिया भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगो के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सिमरोद से मोहन शर्मा न्यूज एमपी गुना

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!