पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ समापन,शिक्षक ही है जिनका सम्मान सेवानिवृत्ति के बाद भी होता रहता है……देवेंद्र सिंह

ब्रजेश रजक SJ न्यूज एमपी सागर

केसली नगर के बीआरसी परिसर में पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन हुआ। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार बीआरसी परिसर में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीआरसी राजकुमार अहिरवार ने बताया कि करीब 150 शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने जो 5 दिन का प्रशिक्षण लिया है वह छात्र छात्राओं के बीच आत्मसात करें एवं पूर्ण इमानदारी से विद्या अध्ययन छात्र-छात्राओं को कराएं क्योंकि शिक्षकों का सभी सम्मान करते हैं शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है जिसको सेवानिवृत्त होने के बाद भी सम्मान मिलता रहता है। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले ने कहा कि शिक्षक यदि 3 घंटे भी मन लगाकर पढ़ाये तो उतने में भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अच्छे से हो जायेगी। शिक्षकों का दायित्व है कि समय पर स्कूल पहुंचे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों जैसी मेहनत करें। कार्यक्रम में 25 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। अतिथियों ने प्रशिक्षण उपरांत शिक्षकों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।कार्यक्रम के अंत में बीआरसी राजकुमार अहिरवार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश विश्वकर्मा ने किया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले, श्रीमती प्रीति जैन, विमलेश श्रीवास्तव,प्राचार्य बहादुर सिंह, बीएसी देवीसिंह केवट, बृजेश शुक्ला, जितेंद्र राजपूत, बसंत अहिरवार, भगवानदास बंसल, रमेश धुर्वे सहित समस्त बीएसी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!