आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत:बड़वानी के सेंधवा में घर-दुकान और बैंक में घुसा पानी

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बड़वानी के सेंधवा में गुरुवार को मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। इंदौर, खंडवा और सागर में भी जमकर बारिश हुई है। विदिशा, धार और छिंदवाड़ा में भी तेज पानी गिरा है। पन्ना में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं टीकमगढ़ में भी बिजली गिरने से दो किसानों ने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में इंदौर और जबलपुर समेत 21 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना है। शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा।
बड़वानी के सेंधवा के ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। धनोरा गांव के बीच में नाले पर बनी करीब 7 फीट ऊंची पुलिया पर पानी आ गया। जिसके चलते नाले के आसपास के घरों और जिला सहकारी बैंक में पानी घुस गया। सड़क पर खड़े वाहनों में भी पानी भर गया।
पन्ना जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि शाहनगर के खर्रा गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। यहां बिजली गिरने से 12 से ज्यादा बकरियों की भी मौत हो गई।
टीकमगढ़ में बुधवार को दो घंटे में 5 इंच पानी गिरा। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गईं। इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी के बहाव में फंसे युवक को रात 12.30 बजे नाव की मदद से रेस्क्यू किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!