गुना मे 10 एसआई, 06 एएसआई सहित 48 पुलिसकर्मियों के तबादले

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

जिले के थानों में लंबे समय से जमे 10 उप निरीक्षण, 6 सहायक उप निरीक्षकों सहित 48 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है। बताया जाता है कि एसपी राकेश सगर ने आगामी चुनावी साल को देखते हुए प्रशासनिक कार्यसुविधा की दष्टि से यह फेरबदल किया है।
एसपी सगर ने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं उनमें उनि रुहिल शर्मा चांचौड़ा से जंजाली चौकी, वीरेंद्र सिंह चौहान कैंट से कुंभराज, अनिल बैरागी कैंट से चांचौड़ा, कुशल पाल चांचौड़ा से राघौगढ़, देवराजसिंह कुंभराज से उकावद चौकी मधुसूदनगढ़, नरेंद्र गोयल जंजाली चौकी से चांचौड़ा, मुन्नाराम भगत कैंट से यातायात, सुरेश मौर्य कुंभराज से राघौगढ़, ज्ञान प्रकाश मिंज बमोरी से कोतवाली, कांति प्रसाद कैंट से विजयपुर थाने किए हैं। इनके अलावा सउनि धारासिंह बजरंगगढ़ से कैंट, हरिओम रघुवंशी कैंट से बजरंगगढ़, राममोहन दोहरे कैंट से बजरंगगढ़, जसरथ दिवाकर कैंट से फतेहगढ़, रघुराजसिंह रघुवंशी कैंट से पुलिस लाइन, कैलाश डांडे को कुंभराज से म्याना थाने भेजा है।
एसपी ने जिन हेड कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं उनमें शत्रुंजयसिंह कैंट से अजाक, महेंद्रपाल सिंह चौहान राघौगढ़ से पुलिस लाइन, अखिल उदेनिया कैंट से कुंभराज, रामकुमार रघुवंशी कैंट से कोतवाली, लालचंद्र जाटव आरोन से विजयपुर, विक्रांत चांचौड़ा से कैंट, बनवारीलाल मोगिया कुंभराज से एसडीओपी कार्यालय राघौगढ़, प्रदीप धाकड़ चांचौड़ा से कैंट, प्रदीप रघुवंशी पुलिस लाइन से म्याना, रघुवीरसिंह मधुसूदनगढ़ से बजरंगगढ़ थाने किया है। इनके अतिरिक्त सिपाहियों में सरिता सिंह को महिला थाने से परिवार परामर्श केंद्र, रामकुमारी रघुवंशी आरोन से कैंट, हरिओम रघुवंशी कैंट से विशेष थाना, बबलेश धाकड़ चांचौड़ा से कोतवाली, शिवकुमार निगम जामनेर से म्याना, अमनप्रीत सिंह सिरसी से म्याना, सुधा रघुवंशी म्याना से यातायात, हाकिमसिंह यादव बमोरी से कोतवाली, सत्येंद्र रावत धरनावदा से कुंभराज, यशोदा मरावी पुलिस लाइन से कैंट, शुभम बघेल धरनावदा से अजाक, देवदत्त विजयपुर से म्याना, दीपेश रावत कुंभराज से कोतवाली, राजकुमार रघुवंशी धरनावदा से कोतवाली, विनीत शर्मा चांचौड़ा से कैंट, बृजेश साहू धरनावदा से कुंभराज, राजीव सेन राघौगढ़ से कैंट, आरिफ खान जामनेर से लाइन, शाबिर खान चांचौड़ा से धरनावदा, रघुकुल तिलक चांचौड़ा से धरनावदा, रामनिवास शर्मा म्याना से कैंट, विकास राठौर मृगवास से धरनावदा थाने भेजा गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!