ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।रायसेन शहर की ताइक्वांडो खिलाड़ी पूनम मीणा स्वर्ण पदक प्राप्त कर 40वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने कर्नाटक रवाना हुईं। 35 वीं जूनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 27 जून 2023 जबलपुर के रांझी इनडोर स्टेडियम में किया गया ।जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब के 13 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 1 स्वर्ण पदक ,2 रजत पदक, 6 कांस्य पदक प्राप्त कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया ।पुलिस ताइक्वांडो मास्टर कोच दिनेश दिवाकर ने बताया किहमारे क्लब की कुमारी पूनम मीणा अंडर 49 बजन वर्ग में (स्वर्ण पदक) प्राप्त करने पर 40 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन हुआ । 7 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक नेहरू स्टेडियम (शिमोगा) कर्नाटक चलने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने मध्यप्रदेश टीम के साथ रवाना हो चुकी है। पूनम वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी भोपाल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इसी के साथ मोनिका भार्गव अंडर 52 वर्ग में (रजत पदक), हर्ष पटवा अंडर 48 वजन वर्ग में (रजत पदक), ग्रुप पुमसे में (कांस्य पदक), कनिष्क गौर अंडर 58 वजन वर्ग में (कांस्य पदक), सिद्धार्थ मालवीय अंडर 68 वजन वर्ग में (कांस्य पदक ), सत्यम पटवा ग्रुप पुमसे में (कांस्य पदक), प्रिया मिश्रा अंडर 44 बजन वर्ग में (कांस्य पदक), रुचि पटेल अंडर 59 वजन वर्ग में (कांस्य पदक) एवं काजल लोधी, दिव्यांशी यादव, शिखा जाटव, महक श्रीवास्तव, अंजलि कुशवाह, प्रियांशा दुबे इन सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा रक्षित निरीक्षक कविता डामोर जी, सूबेदार प्रदीप रघुवंशी, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा खिलाड़ि यों को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।साथ ही सभी को हार्दिक बधाई दी है।
Leave a Reply