ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।जिला खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल स्टेडियम के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी इन दिनों कुर्सी से अक्सर गायब रहते हैं।जिससे खिलाड़ियों की खेल गतिविधियां ठप रहती है।खिलाड़ी सुबह शाम क्रिकेट, फुटबाल एथलेटिक्स खिलाड़ी यहां खेल स्टेडियम आते तो हैं, लेकिन विभिन्न खेलों के मास्टर ट्रेनर, कोच सहित जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी गायब रहते हैं।जिससे खिलाड़ी बेहद निराश होते हैं।बताया जाता है कि जब कभी खेलों के टूर्नामेंट को लेकर सरकारी आयोजन होते हैं तो जिला खेल अधिकारी चतुर्वेदी उपस्थित जरूर रहते हैं।बाकी दिन कामकाज का बहाना बनाकर कुर्सी से गायब रहते हैं।उनको ऐसा लगता है कि पुलिस महकमे के अफसरों का भी मानो उन्हें कोई खौफ नहीं है।पता चला है कि जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी राजधानी भोपाल से रायसेन अपडाउन कर रहे हैं।जब मीडिया कर्मी उनसे कोई जरूरी बात करना चाहते हैं तो वह कभी भोपाल मीटिंग और वीसी का बहाना बनाकर गायब बने रहते हैं।
ओपन जिम मशीनें बिगड़ी…..
सुबह शाम खेल स्टेडियम में व्यापारी,युवा खिलाड़ी ओपन जिम में कसरत करने आते हैं।लेकिन यहां कई मशीनें लंबे अरसे से खराब पड़ी है।इनमें कसरत करने वाली मशीन की कुर्सी, जंप लगाने वाले पाइप सहित कुछ ओपन जिम की मशीनें लंबे अरसे से बंद पड़ी है।जिससे लोग परेशान हैं।नागरिकों खिलाड़ियों ने कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल से जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी जो कि गैरहाजिर बने रहते हैं।लापरवाह जिला खेल अधिकारी चतुर्वेद पर दंडात्मक कारवाही की मांग की है।
Leave a Reply