मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गुरूवार को नगर मंडल द्वारा भाजपा जिला कार्यालय हाट रोड पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य, गुना विधायक गोपीलाल जाटव सहित वरिष्ठ भाजपाजनों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय ने कहा कि आज हम महान देशभक्त, राष्ट्रवादी चिंतक, मौलिक विचारक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, आज उनके बताए मार्ग पर भाजपा काम कर रही है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है। ऐसे महान व्यक्तित्व, महापुरूष डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के श्रीचरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी जन्म जयंती पर सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए संगठन को और अधिक गति प्रदान करे।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि आज डॉ. मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था उस संकल्प को आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मुखर्जी के देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे के संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार पूरा कर रही है। आज हम उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संकल्प को पुनः याद कर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी की जयंती के अवसर पर गुना विधायक श्री जाटव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम पारिक, अरूण चतुर्वेदी, रमेश मालवीय सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुना विधानसभा संयोजक आलोक विजयवर्गीय, जिला महामंत्री संतोष धाकड, रमेश मालवीय, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी और नगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री परेश भार्गव ने किया और आभार नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत ने माना।










Leave a Reply