शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में सुविख्यात कवि शैलेश लोढ़ा के टीवी शो वाह! वाह! में भाग लेने वाले जिले के छोटे से गांव हापला के दृष्टिबाधित शायर अकबर ताज तथा व्यंग कार गोविंद गीते आए। उन्होंने अपने साहित्यिक सफर के बारे में जानकारी दी। तथा शैलेश लोढ़ा के साथ अपने अनुभव को सुनाया। इस अवसर पर गोविंद गीते ने तरन्नुम में अपने व्यंग सुना कर तथा अकबर ताज ने शायरी पेश कर मंत्रमुग्ध किया। सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने दोनों को जिले का गौरव बताया। उनका साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉक्टर जगदीश चौरे, सुरेंद्र गीते, देवेंद्र जैन, एनके दवे, ललित चौरे, राधेश्याम शाक्य, वैज्ञानिक आनंद बुंदेला, डॉक्टर एमएम कुरेशी, नारायण फरकले, त्रिलोक चौधरी, मालवीय, चंद्र खेडे, हापला के ग्रामीण आदि मौजूद रहे।










Leave a Reply