शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा मैं कलेक्ट्रेट मैं आदिवासियों ने मिलकर दिया ज्ञापन जानकारी के अनुसार एक विडियो और सूचनाओं के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सीधी विधायक के कथित विधायक- प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का शर्मनाक कृत्य किया है।
जो न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने वाला है, बल्कि हैवानियत भरा क्रूर पशुता है। वीडियों के इस कृत्य से प्रतीत होता है कि प्रवेश शुक्ला इंसानों के बीच रहने लायक नहीं है।उसका यह घोर अनैतिक, असंवैधानिक, अमानवीय कृत्य किसी भी आधार पर क्षम्य नहीं किया जा सकता। प्रवेश शुक्ला और उसके संरक्षकों -धनबल का प्रयोग कर उक्त पीड़ित आदिवासी पर कठोर दबाव बनाए जाने द्वारा बाहुबल-ध की सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं। उक्त आदिवासी एवं उसके परिजनों को जान का खतरा भी बना हुआ है।अतः आपसे निवेदन है कि प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध अविलंब कठोर कार्यवाही करें और पीड़ित आदिवासी को तत्काल हाई सुरक्षा प्रदान कर उसके परिजनों और उसके जीवन की हिफाजत करें ।साथ ही पीड़ित आदिवासी व्यक्ति को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करें ताकि वह अपमानित भयभीत मनोदशा से बाहर आकर सामान्य जीवन जी सके।प्रवेश शुक्ला के उपरोक्त हैवानियत के लिए पूरे आदिवासी समाज से माफी मांगा जाए।उपरोक्त कार्यवाही अविलंब करें, अन्यथा आदिवासी समाज प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा।










Leave a Reply