आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्रजेश रजक SJ न्यूज एमपी सागर

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम बीईओ केसली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की सेवापुस्तिका सत्यापन और सातवें वेतनमान की किश्तों एवं रुकी हुई वेतन वृद्धि, एरियर्स का भुगतान किया जाए।
विकासखण्ड केसली अंतर्गत संकुल केन्द्र-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसली एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसली के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की सातवें वेतनमान की किस्तों, अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सत्यापन एवं रुकी हुई वेतन वृद्धि एवं एरियर्स का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। सातवें वेतनमान की चौथी किश्त भी बाकी हो गई है। इसके संबंध में अनेको बार आयुक्त भोपाल एवं संयुक्त संचालक सागर के द्वारा अनेकों पत्रों द्वारा किस्त के भुगतान किए जाने के निर्देश जारी किए फिर भी उक्त संकुलों में किश्तों का भुगतान नहीं किया गया हैं।
सातवें वेतनमान की शेष किस्तों का भुगतान किया जाए। भुगतान न करने वाले विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे । उक्त आदेश के बावजूद भी उक्त संकुलों के अध्यापक शिक्षक को सातवें वेतनमान को किश्तों का भुगतान नहीं किया गया। उक्त संबंध में पुनः संयुक्त संचालक सागर अध्यापक संवर्ग के शिक्षक संयुक्त संचालक सागर लोशि संभाग सागर ने अपने पत्र क./खा /क-238/2023/3233, सागर दिनांक 07/06/2023 द्वारा शत्प्रतिशत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सातवें वेतनमान की किस्तों का भुगतान न करने वाले उदासीनता बरतने वाले विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों / कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर में प्रस्ताव चाहे गए थे लेकिन अनदेखा किया गया ।
ज्ञापन देने वालों में धर्मेन्द्र दुबे, अर्जुन पटेल, संदीप सोनी, अरविंद साहू,रमेश लोधी, बहादुर लोधी, कविता कोरी, अर्चना राजपूत रामेती ठाकुर, शिरोमणि पुरोहित,भरत परिहार, जितेंद्र राजपूत, संजय श्रीवास्तव, सीता चर्तुवेदी,बी डी बंसल, राजकुमार बंसल, राजकुमार राजपूत,मानकलाल मेहरा, कन्हैया लाल सेन सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!