सुपर-100 योजना: 6 छात्रों को नीट जेईई व क्लैट की मिलेगी फ्री कोचिंगपरीक्षा में 138 परीक्षार्थियों में से 109 छात्र-छात्राएं हुए शामिल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।शहर के शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकंडरी स्कूल रायसेन में सुपर 100 योजना में चयन के लिए परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में सफल होने वाले जिले के 6 छात्र-छात्राओं को भोपाल और इंदौर के स्कूलों में कक्षा 11 वीं के साथ ही नीट,जेईई और क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अवसर प्राप्त होगा। चयनित विद्यार्थियों के भोजन और ठहरने से लेकर उनकी सभी प्रकार की कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी।
सुपर 100 योजना के लिए
जेईई की कोचिंग के लिए चयन परीक्षा कराई गई थी। इसमें 53 परीक्षार्थियों को शामिल होना था,लेकिन 43 विद्यार्थी ही पहुंचे। सोमवार को दो पाली में परीक्षा हुई है, जिसमें नीट के लिए पंजीकृत 74 छात्र-छात्राओं में से 59 विद्यार्थी शामिल हुए।जबकि 15 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए नहीं आए। इसी तरह क्लैट के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत 11 में से 7 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है।
प्रत्येक विषय में 2-2 छात्रों का होना है चयन प्राचार्य कमलेश नरवरे ने बताया कि भोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सरकारी स्कूल में 11 वीं और 12 वीं में मुफ्त में एडमिशन मिलने के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलती है। जिले से भोपाल और इंदौर के इन स्कूलों में मेरिट के आधार पर 2-2 विद्यार्थियों का चयन होना है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!