शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा *सोमवार 3जुलाई 2023को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अवधूत श्री दादाजी धूनीवाले के मेला अवसर पर देश विदेश अन्य राज्यों एवं जिलों से पधारे दादाजी के भक्तों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर मनोज वर्मा एवं नारायण फरकले द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा संचालित योजनाओं के पंपलेट वितरण किए एवं जगह जगह पर अपनी सेवाएं देते हुए बाहर से पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं को विधिक सेवा की जानकारी दी एवं यातायात व्यवस्था सहित जागरूक किया। इस अवसर पर टपालचाल क्षेत्र, कहारवाड़ी, बजरंग चौक, घंटाघर, केवलराम पंप, आनंद नगर सहित अन्य स्थानों पर लगें स्टाल पर अपनी सेवाएं प्रदान की।










Leave a Reply