मंगलवार को शिवराज कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा 12 जिलों में IIT की स्थापना का प्रस्‍ताव

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल

भोपाल।प्रदेश के देवास, धार, शाजापुर, आगर, उज्जैन, छिंदवाड़ा सहित 12 जिलों के 22 विकासखंडों में आइटीआइ की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। इन विकासखंडों में आइटीआइ की स्थापना से प्रदेश के सभी विकासखंडों में आइटीआइ हो जाएंगे।

इसके अलावा बैठक में संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास, भारतीय जनता पार्टी मंदसौर के कार्यालय, विश्राम गृह और पार्किंग के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। प्रदेश के देवास, धार, शाजापुर, आगर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी और सीधी जिलों के 22 विकासखंडों में न तो सरकारी और न ही निजी आइटीआइ हैं।

जबकि, कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक आइटीआइ होना चाहिए। इसे देखते हुए विभागीय प्रस्ताव पर कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही संत रविदास सांस्कृतिक न्यास, भेड़ बकरी का पालन करने वाले पाल गडरिया धनगर वर्ग के कल्याण के लिए बोर्ड के गठन पर निर्णय लिया जाएगा।

कुडमी जाति को राज्य की पिछड़ा वर्ग की सूची में अलग से दर्शाया गया है। इसे विलोपित कर कुरमी, कुर्मी के साथ सम्मिलत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिजीटल क्राप सर्वेक्षण, महिला सशक्तीकरण याेजना का महिला एवं बाल विकास संचालनालय में संविलियन सहित अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!