ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज नगर गुरू पूर्णमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर में स्थित संत संतोख सिंह जी गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा सुबह से पाठ साहिब संपन्न किया गया , 11वजे दिवान सजा , कथा वाचक जगजीत सिह (जीते) भैया ने इस अवसर पर कहा कि गुरगौबिंद दोऊ खड़े , कांकै लागू पांव , बलहारी गुरु आपकी जो गौबिंद दिए बताए ! यह बात उन्होंने अपनी कथा करते हुए कहीं , कहा कि मात-पिता से बड़े गुरु होते हैं , जो गुरु की शरण में पहुंच जाए उसका जीवन धन्य हो जाता है , गुरु की सेवा और गुरु की आज्ञा का पालन ही मानव को स्वर्ग में जाने का रास्ता है । गुरूघर के वजीर भगवान सिंह ने कीर्तन कर सभी को निहाल किया ! गुरुद्वारा में अरदास के बाद प्रसाद वितरण संपन्न हुआ ! तत्पश्चात गुरू का लंगर अटाटूट बांटा गया , गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरजीत सिंह बिल्ले , सुरजीत सिंह गिल , दीदार सिंह , लखविंदर सिंह , गंगाराम साहू , देवेंद्र सिंह (राजू) , गुरपाल , रणधीर , महेंदर , नीटू , ब्रहम सिंह भूकीया , त्रिमुख राव , लक्षमन नायक आदि सहित माता बहने भी उपस्थित सिंह ।
Leave a Reply