शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

इनरव्हील स्पार्कल क्लब खंडवा द्वारा धूनी वाले दादाजी में निशान चढ़ाया गया एवं प्रसादी वितरण का स्टॉल लगाया गया जिसमें पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन का उपयोग ना करें इसके बारे में बताते हुए कपड़े की थैली का वितरण किया गया
3rd July International plastic bag free day के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है 1/7/22 पहली जुलाई से पूरे भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक और polythene bags पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है और 120 माइक्रोन से कम वजन की पोलिथिन के उपयोग पर भारी जुर्माना और कड़ी सजा का भी प्रावधान किया है । जनता से अनुरोध है स्वविवेक और अपनी समझदारी से सिंगल यूज प्लास्टिक और पोलिथिन का उपयोग करना बंद करें हमेशा अपने साथ कपड़े का थैला या शापिंग बैग लेकर ही बाजार निकले । आपका छोटा सा योगदान शहर को स्वच्छ बनायेगा और लोगों को भी प्रेरित जरूर करेगा










Leave a Reply