ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।सीएम हेल्पलाइन 181 की लंबित शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निपटारा नहीं कर पा रहे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिससे जिला प्रशासन की सरकार के सामने किरकिरी हो रही है।सोमवार को दोपहर कलेक्टर अरविंद दुबे ने सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की जमकर वन टू वन क्लास ली।बल्कि उनकी लापरवाही परफटकार भी लगाई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे सहित अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही समय सीमा वाले लंबित शासकीय पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति, खनिज सहित अन्य विभागों की गतिविधियों तथा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अनेक जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply