राजीव भार्गव SJ न्यूज एमपी भोपाल
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग…प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिखा सीएम – प्रमुख सचिव को पत्र, मांगभोपाल। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर निजी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को भी ई-स्कूटी और अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश के अध्यक्ष अजीत सिंह ने इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।अजीत सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि इस साल शासन द्वारा कक्षा बारहवीं में सरकारी स्कूलों के शाला स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। जबकि निजी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो के लिए यह सुविधा नहीं दी जा रही है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की परीक्षा में 5 प्रतिशत अंक अलग से प्रदान किए जा रहे हैं, जबकि निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा नहीं दी जा रही है। सिंह ने मांग की है कि निजी और सरकारी स्कूलों के बीच भेद भाव न किया जाए, इससे बच्चों के मानसिक पटल पर बुरा असर पड़ रहा है।
Leave a Reply