ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन बरेली


रायसेन जिले बरेली नगर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह स्वच्छता अभियान जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्राओ द्वारा कैंपस को पॉलिथीन मुक्त किया गया। अध्यक्ष संदीप चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व को अपनाना चाहिए और अपने घर के आस-पास और अपने कैंपस में हम जहां भी रहे स्वच्छता का पालन करना चाहिए।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर पूरे देश भर में कार्यक्रम करवा रहे हैं, क्योंकि स्वच्छता से ही देश आगे बढ़ सकता है। आज प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है, और हम सबको मिलकर देश को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त बनाना होगा। इस अवसर जनभागीदारी समिति के सदस्य आगम जैन मोहन सिंह पटेल (बाबई), होशियार सिंह, एवं कार्यकर्ता समाजसेवी शुभम चौहान, विकास चौहान, एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र सियानंद लोधी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। साथ ही महाविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र अहिरवार, अरूण दुबे सहित सभी कर्मचारी अधिकारियों की सहभागिता रहीं। यह स्वच्छता अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज दुबे के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Leave a Reply