मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 2 जुलाई रविवार को रोटरी भवन गुना में आयोजित किया गया है । मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लव द्वारा माह के प्रथम रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया जा रहा हे। यह शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सदगुरु नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आखों की जांच, शुगर, बीपी एवं चिन्हित मरीजों का लटेरी में मोतियाबिंद के आपरेशन किए जायेंगे। जिसको लेकर रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी एवं क्लब द्वारा जरूरत मंद लोगों से इस नेत्र शिविर में सम्मिलित होकर अपनी आखों की जांच कराने का आग्रह किया है।










Leave a Reply