मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
अच्छा परफॉर्मेंस ना करने वाले केंद्रीय मंत्रियों की होगी छुट्टी
सरकार और संगठन में बदलाव के संकेत,3 जुलाई को मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई,मीटिंग के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव संभव,10 दिन में बदलाव संभव,बदल सकते हैं एमपी सहित 6 प्रदेश के अध्यक्ष,यूपी राजस्थान के प्रभारी बदल सकते हैं,संगठन में महासचिव स्तर पर कटेगा पत्ता,सिर्फ 3 महासचिव के काम से केंद्रीय नेतृत्व पर,बीजेपी के महासचिव बन सकते हैं नए चेहरे,कोषाध्यक्ष,राष्ट्रीय सचिव,प्रवक्ता में भी फेरबदल संभव,2 डिप्टी सीएम को चुनावी राज्य का प्रभार मिल सकता है,यूपी सरकार में मंत्री को केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी संभव
Leave a Reply