रिपोर्टर- नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
लोकेशन- सिलवानी
रायसेन जिले कि सिलवानी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया के कार्यक्रम उपलक्ष में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा शिव वाटिका पहुंचकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। रामपाल सिंह ने पौधे लगाकर लोगों से पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दस पौधों को लगाना आवश्यक है। प्रकृति का संतुलन बना रहेगा तभी प्राकृतिक आपदाओं में भी कमी आएगी।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रेशु विभोर जैन ने कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का अत्यंत महत्व है।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला,दीपक पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि संजय मस्ताना, मिलन जैन, प्रदीप कुशवाह, मोहन साहू,लखन मेहरा, श्याम साहू जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, युवा मोर्चा के आनंद सहरिया सिद्धार्थ समैया हरिओम शर्मा, मदन राय, नगर परिषद सीएमओ सुनील कुमार जैन एवं बड़ी संख्या में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नगर परिषद के कर्मचारीआदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply