खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन टेमला
सीएम राइज टेमला के शिक्षको ने अपने विद्यालय को हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ बनाने का संकल्प लिया।

——————————————————-
सीएम राइज टेमला में चल रहे समर केम्प के सप्तम दिवस प्राचार्य अशोकसिंह पंवार के प्रस्ताव पर शाला परिवार के शिक्षक शिक्षकाओ ने सहमत होकर अपने विद्यालय को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की योजना अनुरूप हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

कार्यशाला में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार ने तीन मूर्ति बनाने वाले कलाकारों के कार्य करने के भाव के कारण उनकी बनी मूर्तियों की गुणवत्ता में आए अंतर के माध्यम से समर्पण और निष्ठा के महत्व को समझाया,उन्होंने अपने विद्यालय को मन्दिर,अपने शिक्षणरत बच्चो को भगवान और शिक्षक स्वयं को उस मंदिर का पुजारी मानकर तीर्थ के रूप में विकसित करने का आव्हान किया गया।











Leave a Reply