ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालित जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आईटीआई में अभी तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन होते थे, लेकिन इस वर्ष इसमें बदलाव किया गया है। अब एमपी ऑनलाईन की जगह डीएसडी पोर्टल से प्रवेश होंगे। आईटीआई में प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक इंटरनेट के माध्यम से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से ूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पोर्टल पर प्रवेश मॉड्यूल में जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी ूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही 25 जून 2023 तक पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग कर सकते हैं। जिले में संचालित शासकीय आईटीआई में स्टेनोग्राफी हिंदी, कोपा, ड्राफ्टसमेन सिविल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स, वेल्डर, टर्नर, मशीनिष्ठ, मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, स्विंग टेक्नॉलाजी एवं फिटर व्यवसाय में 824 सीटो पर ऑनलाईन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु पोर्टल पर पंजीयन, च्वाईस फिलिंग एवं आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिये अपनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शासकीय आईटीआई में विजिट कर सकते है, साथ ही मोबाईल नम्बर- 9827844062, 9575707308 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply