प्रा.स्वा. केंद्र करही में मनाया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन के आदेशानुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही की संस्था प्रभारी डॉ. साउ जोशी के निर्देशानुसार मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश पाटीदार, डॉ. विकास सेठ,डॉ. शीतल रोकड़े द्वारा आज दिनांक 21.11.24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में पुरुष हितग्राहियो को पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूक किया गया। डॉ. विकास सेठ द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा। जिसमें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी एवं 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी का शिविर आयोजित होगा। सेक्टर सुपरवाइजर मनोज कुशवाह, सेक्टर डी. ई. ओ. अमित कुमार नेभानी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी सेक्टर सुपरवाइजर, सी.एच.ओ.,ए.एन.एम.,आशा कार्यकर्ता को सेक्टर से एक पुरुष नसबंदी एन.एस.वी. का लक्ष्य दिया गया है आवश्यक रूप से लक्ष्य पूर्ति किए जाने के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय महेश्वर के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खरगोन से निर्देश प्राप्त हुए है। पखवाड़े की थीम है,”आज ही शुरुआत करें पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”।
Leave a Reply