रायसेन,गणगौर पर्व पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन- रायसेन

रायसेन।पति की लंबी उम्र के लिए महिला मंडल की सदस्याओं ने भगवान शंकर पार्वती की पूजा-अर्चना की एवं उनका आशीर्वाद लिया। महिला मंडल की सदस्य यशोदा गुप्ता, ममता चौबे, कल्पना सोनी, लल्ली धाकड़, अनीता धाकड़ ने बताया कि माता पार्वती भ्रमण को निकली थीं, तब महिलाओं ने उनकी पूरे धार्मिक विधान के साथ पूजा अर्चना की थी।
गूंज रहे पारंपरिक गणगौर गीत….


शहर सहित जिलेभर में पारंपरिक तरीके से गणगौर पर्व श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है। रायसेन शहर में माहेश्वरी समाज अग्रवाल समाज सहित अन्य समाजों की महिलाएं एकत्रित होकर गड़ीसर की सामूहिक पूजन कर रही हैं। सामूहिक पूजन के अलावा गोश्त का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व घर-घर दिन बिंदौरे का भी आयोजन किया गया। कल गांव के इस धार्मिक आयोजन में महिलाएं बहुएं और पहली बार शादी के बाद मायके आई बेटियां भी इस सामूहिक आयोजन में नए-नए परिधान पहनकर शामिल हो रही हैं ।रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन धुलेंडी से 16 दिनों तक गणगौर महापर्व चलता है। जिसमें गणगौर के पारंपरिक गीत गाए जाते हैं और महिलाएं ईसर गणगौर की सामूहिक पूजन कर अखंड शोभा सुहाग की कामना करती है।
16 दिनों तक होती हैं पूजन,इसर गणगौर की करती हैं आराधना….
अग्रवाल समाज की श्रीमती सपना मनोज अग्रवाल सुधा अग्रवाल ,गुंजन राठी ने बताया कि गणगौर का यह महापर्व भगवान शिव और माता पार्वती के लिए समर्पित है। उन्होंने आगे बताया कि गरुड़ पर अखंड सुहाग बनाए रखने की कामना सौभाग्यवती महिलाएं भगवान शिव भोलेनाथ गोरा की पूरे विधान के साथ पूजन पूजन करती हैं यह पूजन का सिलसिला पूरे 16 दिनों तक चलता है इसके बाद गणगौर पर्व पर शोभायात्रा निकाली जाती है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!