मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
मध्यप्रदेश। जानकारी के अनुसार अमृतसर एक्सप्रेस (11058) से वापसी यात्रा के अमृतसर के होटल से छात्र-छात्राओं ने पैक्ड खाद्य सामग्री खरीदी थी। इसको खाने के बाद छात्रों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद रेल मदद के माध्यम से मदद मांगी गई। डॉक्टरों की टीम ने अस्वस्थ महसूस कर रहे थे छात्र-छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया और सिविल अस्पताल लुधियाना में 9 छात्रों को भर्ती कराया है। बीमार छात्रों की देखभाल के लिए 3 शिक्षक और 3 छात्र भी उनके साथ रुके हुए हैं। ट्रेन बाकी छात्रों को लेकर मध्यप्रदेश रवाना हो गई है।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह बालाघाट आएंगे
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह शाम 4 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे। वे यहां से सड़क मार्ग से श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाएंगे, जहां शाम 4.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। अमित शाह 5.55 बजे मंदिर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां से शाम 6 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दमोह में व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दमोह जिले के पथरिया नगर में व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार सुबह की है। मृतक पप्पू ठाकुर (50) के परिजन की निशानदेही पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे में बताए जा रहे हैं। द्रोपदीबाई ने बताया कि हमें खबर मिली कि जेठ पप्पू ठाकुर कृषि मंडी गेट के बाहर पड़े हुए हैं। जब हम बाइक से मौके पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने दो युवकों की ओर इशारा करके बताया कि इन्होंने ही मारा है।
Leave a Reply