महाकाल लोक,सतपुड़ा भवन में बिजली कंपनी के विरोध में कांग्रेस ने गुना में किया जंगी प्रदर्शन

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक और रणनीति बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, पर्यवेक्षक जल्द ही गुना का दौरा करने वाले हैं। इन सभी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकतार्ओं की बैठक राजीव गांधी कांग्रेस भवन में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने की।
बैठक में जिले के शहर अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय तथा जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ तिवारी ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। कांग्रेस की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ एवं जिला शहर अध्यक्ष हरि विजयवर्गीय ने बताया कि 23 जून गुरुवार को गुना और बमौरी विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए केपी सिंह कक्काजू दौरा करेंगे। केपी सिंह दोपहर 1 बजे म्याना में कार्यकतार्ओं की बैठक लेंगे, जहां बमौरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के संबंध में बातचीत की जाएगी। इसके बाद गुना के राजीव गांधी कांग्रेस भवन में गुना विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार चयन के लिए केपी सिंह कक्काजू कार्यकतार्ओं से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। इससे पहले बुधवार को हुई बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं ने 24 जून को जिला स्तर पर विशाल धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

प्रदर्शन मुख्य रूप से चार बिंदुओं को लेकर किया जाएगा। जिनमें उज्जैन के महाकाल लोक में सरकार द्वारा स्थापित करवाई गई सप्त ऋषियों की प्रतिमाओं से जुड़ा भ्रष्टाचार, भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी को लेकर भाजपा सरकार की भूमिका और लापरवाही, बिजली कम्पनी की मनमानी की वजह से जनता को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा महंगाई व बढ़ती रोजगारी जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस मुखर होगी और भाजपा सरकार की नाकामियों को धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जनता के सामने रखा जाएगा। संभावना है कि जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हो सकते हैं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!