मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
लोकेशन-गुना
समस्त केन्द्राध्याक्ष एवं सहायक केन्द्राध्याक्षों परीक्षा पूर्व परीक्षा संचालन का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर दिया जाकर परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। परीक्षा की तैयारी एवं मॉनीटरिंग हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र से गुना जिले के ओ. आई.सी. श्री सुबोध सक्सैना नियुक्त किये गये है राज्य स्तर से प्रदेश में परीक्षा की तैयारी के कम में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरूण शमी एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक श्री धनराजू एस ने विडियो कांनफेसिंग के माध्यम से सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं ओ.आई.सी. राज्य शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी तथ डी.पी.सी. को दिशा निर्देश जारी किये गये एवं परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली ।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2023 दिनांक 25.03.2023 से दिनांक 03.04.2023 तक परीक्षा का संचालन 243 परीक्षा केन्द्रों में किया जावेगा परीक्षा में समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त अशासकीय और डाईस प्राप्त मदरसे भी सम्मिलित होगें जिनके डाईज कोड स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये प्राथमिक कक्षा 05 में दर्ज बच्चे 24449 एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा 08 में दर्ज 23998 बच्चे सम्मिलित होगें श्री ऋषि कुमार शर्मा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र गुना द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्याक्ष एवं सह केन्द्राध्याक्ष की नियुक्ति की जा चुकी है। तथा परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर दल का गठन भी किया गया है। दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का अकास्मिक निरीक्षण करेंगें । प्रश्न पत्र जन शिक्षा केन्द्र पर उपलब्ध करा दिये गये है। परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की नकल या किसी प्रकार की उदासीनता वरती जाने पर केन्द्र पर उपस्थित सभी कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी होगी इसकी सूचना जिला एवं विकासखण्ड के कन्ट्रोल रूम पर उपलब्ध कराई जा सकती है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक जिनका मोबाईल नम्बर 9981305352 6267795865 तथा कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री बृजेश कुमार मुठया मोबाईल नम्बर 9425759949 एवं श्री राजकुमार कबीर पंथी मोबाईल नम्बर 9039416923 है ।
पोर्टल से जारी किये गये प्रवेश पत्र के अरिरिक्त किसी विद्यालय में कोई भी अन्य वंचित छात्र जो पोर्टल पर अपॅडेट रजिस्टेड नही है वे भी पृथक से परीक्षा में इन्हीं बच्चों के साथ बैठ कर परीक्षा दे सकेगे इसके लिये संस्था प्रधान को पोर्टल से जारी प्रवेश पत्र के प्रारूप में पृथक से प्रवेश पत्र जारी करना होगा एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को लिखित में जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने विडियो कान्फ्रेन्सिग में स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहें इनका परीक्षा परिणाम परीक्षण उपरान्त ही जारी किया जावेगा।
Leave a Reply