इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी
भरत शंकर जोशी
अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस ने उज्जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हमारे आदर्श छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के जन्मदिन ( 21 जून ) के अवसर टीम भरत शंकर जोशी द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम किये जा रहे है ।
श्री सनातन विद्यापीठ गुरुकुल में बाल बटुक ब्राह्मणों द्वारा 108 श्री हनुमान चालिसा के पाठ
समय – 11:30 बजे
श्री मारकंडेश्वर महादेव (आयु प्रदाता) में रुद्राभिषेक पूजन
समय – दोपहर 1:00 बजे
श्री गुमानदेव हनुमान मंदिर पर अष्ट चिरंजीवीओ पर पुष्प माला अर्पण व पूजा अर्चना
समय : दोपहर 2:30 बजे
मोक्षदायिनी पुण्य सलिला मां शिप्रा को चुनरी अर्पण और दुग्ध अभिषेक व आरती
समय : शाम 6:00 बजे
श्री महाकालेश्वर मंदिर पर शयन आरती में 56 भोग लगाया जाएगा
समय : रात 10:00 बजे
Leave a Reply