थाना चिमनगंजमंडी पुलिस ने नाबालिग बालिका व उसकी माता के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपियों को किया चंद घंटों में गिरफ़्तार।
महिला संबंधी अपराधों में की सख्त कार्यवाही।
नाबालिग बालिका व उसकी माता के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपियों को किया चंद घंटों में गिरफ़्तार।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में एक आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई धाराओं में अपराध हैं पंजीबद्ध।
पहली घटना – पीड़िता जोकि अपने पति से अलग, अपने बच्चों के साथ रह रही थी, थाने में उपस्थित होकर नामजद रिपोर्ट किया कि फिरोज पिता सरदार उम्र 43 साल निवासी ग्राम धतरावदा थाना नागझिरी ने मुझसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दूसरी घटना –
थाना चिमनगंजमंडी पर नाबालिक बालिका अपनी माता के साथ उपस्थित होकर नामजद रिपोर्ट किया इरफान पिता मंसूर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बदरखा उज्जैन ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ रेप किया हैं, रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु हेतु पृथक से टीम गठित की, एवं पीड़िताओ का मेडिकल परीक्षण करवाया, प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट पर से गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए साथ ही तकनीकी सहायता से 12 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी फिरोज पिता सरदार उम्र 43 साल निवासी ग्राम धतरावदा थाना नागझिरी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना माधव नगर, पंवासा पर मारपीट, गाली- गलौज, हत्या का प्रयास, एससी एसटी एक्ट कि संबंधित धारा जान से मारने की धमकी व जुआ एक्ट के तहत कुल तीन अपराध हैं पंजीबद्ध।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी चिमनगंज हितेश पाटिल, उनि हर्षिता सांवरिया, प्र.आर. शेखर हरियाला, प्र.आर. सुनील परमार, आर. उदय सिंह, आर. हिमांशु, म.आर. नेहा मोदी की मुख्य भूमिका रही।
Leave a Reply