अमलतास अस्पताल में दो दिन के नवजात शिशु की जटिल सर्जरी सफल

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन


देवास – अमलतास अस्पताल में दो दिन के 2.0 kg वजन के नवजात शिशु का एसोफेजियल एट्रेसिया व् ट्रेकियोइसोफेगल फिस्टुलाओपरेशन एवं सफल ईलाज किया गया | इस रोग शिशु की खाने की नली साँस की नली से चिपकी हुई थी एवं खाने की नली का ऊपरी हिस्सा अविकसित होने के कारण भोजन और तरल पदार्थ खाने की नली से पेट में जाने की रुकावट होती थी । जिससे शिशु का जीवित रहना असम्भव था आहारनली और पेट के बीच एक सामान्य संबंध स्थापित करने और फिस्टुला को बंद करने के लिए जन्म के तुरंत बाद सर्जरी करने की आवश्यकता थी। प्रसव के बाद माँ के लिए यह चुनोती पूर्ण स्थिति दयनीय थी इन 48 घंटे के सफ़र में दो तीन अस्पताल घुमने के बाद उन्हें अमलतास लाया गया इस गंभीर बिमारी का सफल ईलाज कर अमलतास अस्पताल की डॉक्टरो ने इस नवजात को जीवनदान दिया | यह सफल ओपरेशन शिशु सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गर्ग के द्वारा किया गया | एनेस्थीसिया डॉ. सुनीता ,डॉ.प्रिय एवं डॉ. ज्योति एवं नवजात गहन चिकित्सा इकाई में डॉ. नेहा कक्कानी , डॉ शाहबाज खान एवं डॉ. आशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चे की देखभाल की गई | यह ईलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया गया | अमलतास के चेअरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया जी ने शिशु के ईलाज में सम्मिलित सभी डॉक्टरो , ओटी स्टाफ ,व एन.आई.सी.यू स्टाफ को बधाई दी |

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!