नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
हरिओम नगर श्री राम दरबार श्री हनुमान मंदिर के सम्मुख आज चैत्र नवरात्रि में संगीत में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई l कथा से पूर्व श्रीजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ की गई सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने सर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी तो वही कथा के मुख्य यजमान अपने सर पर भागवत कथा शास्त्र रखें कलश यात्रा के पीछे चल रहे थे l
कलश यात्रा में कथा व्यास सुरेंद्र शास्त्री साथ चल रहे थे l
कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची जहां कथा शास्त्र और कथा व्यास की पूजन अर्चना के बाद प्रथम दिवस श्री कथा व्यास सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि नवरात्रि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है माताएं बहने नवरात्रि में व्रत रहती हैं साथ ही कथा श्रवण करेंगे उसका फल और ही ज्यादा फलदाई हो जाता है l
भागवत के चार अर्थ है भागवत कथा सुनना सुनाना अपने आप में बहुत बड़ा ही गौरवमई होता है और जिस मंदिर के सम्मुख हो रही है वहां पर श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार मौजूद हैll श्री हनुमान जी मौजूद हैं शिव शंकर विराजमान है मां भगवती विराजमान है रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी विराजमान है वैभवी तो और भी पुण्य फलदाई हो गई l
Leave a Reply