पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर विधानसभा के 3 बैराजों के निर्माण हेतु मिली साध्यता।

शेख़ आसिफ SJ NEWS MP

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैनाबाद के पास निर्माण होने वाले ताप्ती नदी पर जैनाबाद बैराज, ग्राम खामनी में अमरावती नदी पर निर्मित होने वाले खामनी बैराज कम-काजवे एवं ग्राम चिल्लारा में बनने वाले मोहना नदी पर चिल्लारा बैराज कम-काजवे योजनाओं को साध्यता मिली है। साध्यता मिलने पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर के ग्राम जैनाबाद के पास ताप्ती नदी पर जैनाबाद बैराज योजना प्रस्तावित है। इस योजना की कुल लागत राशि 1750.00 लाख रूपए इसके निर्माण से 3.50 मि.घन मी. जल संग्रहण होगा, जिससे 6 ग्रामों की 1000 हेक्टेयर सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा तथा बुरहानपुर शहर के घाटों पर जल संग्रहण होने से पर्यटन की दृष्टि से भी उचित रहेगा।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि खामनी बैराज कम-काजवे एवं चिल्लारा बैराज कम-काजवे की साध्यता स्वीकृति मिली है। ग्राम खामनी के पास अमरावती नदी पर खामनी बैराज कम-काजवे एवं मोहना नदी पर चिल्लारा बैराज कम-काजवे योजनाएं प्रस्तावित है। इन बैराजों का निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। जिससे क्षेत्र का विकास होना संभावित है। खामनी बैराज योजना की कुल लागत राशि 554.00 लाख रूपए है, इसके निर्माण से 320 हेक्टेयर सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं चिल्लारा बैराज चिल्लारा बैराज योजना की कुल लागत 512.00 लाख है, इसके निर्माण से 300 हेेक्टेयर सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेंगा। उक्त तीनों परियोजनाओं की साध्यता मिलने पर क्षेत्र के किसानों-ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त सभी परियोजनाओं के निर्माण से कृषि खेत्र में खुशहाली और कृषकों के लिए उक्त योजनाएं वरदान सिद्ध हो सकेंगी। योजनाओं के मूर्तरूप उपरांत क्षेत्र के कृषकों को योजनावार सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी तथा सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!