शिवराज मामा ने बच्चो के लिए शुरू की “मस्तीय जी पाठशाला” – महापौर माधुरी पटेल

शेख़ आसिफ़ SJ NEWS MP

सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर हुआ आरंभ ,बुरहानपुर। श्री शिवराजसिंह चौहान जी के नेतृत्व मे सिंधी भाषा, साहित्य- संस्कृति व कला के प्रचार-प्रसार विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा सिंधी भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालयीन छात्रों हेतु सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जिससे आप सभी छात्रों को अपनी मातृभाषा के ज्ञानवर्धन मे अच्छी सहायता मिलेगी। आप सभी के शिवराज मामा ने बच्चों के लिए सिंधी भाषा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शिवराजसिंह चौहान जी एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ, यह बात सिंधी साहित्य अकादमी एवं धीरज नावानी मित्रमंडल द्वारा आयोजित शिविर के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कही।

सिंधी साहित्य अकादमी निदेशक राजेशकुमार वाधवानी एवं सेन्ट्रल सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री बलराज नावानी के मार्गदर्शन मे आयोजित 15 दिवसीय सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर “मस्तीय जी पाठशाला” रविवार को अर्वाचीन इंडिया स्कूल मे आरम्भ हुई। प्रशिक्षण शिविर मे सिंधी भाषा के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अशोक मंजवानी ने बच्चो को सिंधी वर्णमाला, कविताएं, गीत सिखाये। कार्यक्रम संयोजक दिनेश हेमवानी ने बताया शिविर मे समाज के 50 चयनित छात्रों को सिंधी भाषा का ज्ञानवर्धन कर उनको पढ़ना, लिखना एवं भाषा को शुद्ध रूप से बोलना भी सिखाएंगे। सोमवार को कीर्ति मंगतानी द्वारा प्रशिक्षण शिविर मे भाषा के साथ-साथ विदेशी आतताइयों सहित ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी हेतु शहीद हुए सिंधी बलिदानियों, संत-महापुरुषों की भी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी। शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, अर्वाचीन स्कूल के डायरेक्टर श्री अमित मिश्रा, सिंधी समाज के मुखी श्री श्रीचंद पोहानी, श्री धीरज नावानी, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज फुलवानी, श्री भानु चंचलानी, श्री दिनेश हेमवानी, श्री योगेश पोहानी, डॉ. मोहन सचदेव, श्री नीरज परवानी, सुश्री कीर्ति मंगतानी, सुश्री सोनम गगनानी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!