भगवान मीनेष की मनाई जयंती,जयंती के उपलक्ष्य में गाजेबाजों के बीच मीणा समाज ने निकाली शोभायात्रा, लोगो ने जगह जगह फूलबरसाकर किया स्वागत

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

एंकर रायसेन।मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मीनेश की जयंती शहर के यशवंत मैरिज गार्डन में कई जयंती शुक्रवार को श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई।शुक्रवार को दोपहर डीजे, ढोलनगाडों और बैंडबाजों के साथ भगवान मीनेश की शोभायात्रा यशवंत मैरिज गार्डन से शुरू होकर गर्ल्स स्कूल, सागर भोपाल तिराहे श्रीराम लीला गेट से होती हुई महामाया चौक से वापस यशवंत मैरिज गार्डन पहुंचकर समाप्त हुई।जहां भगवान मीनेश की जयंती जिला मीणा समाज के बैनर तले श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई।


फूल बरसाकर शोभायात्रा का किया स्वागत……
शोभायात्रा का श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी शंकर लाल चक्रवर्ती, पतिराम प्रजापति ,सूर्या राठौर राहुल कर्ण, हनुमन्त सिंह राजपुरोहित,राजेश सैनी ने फूलबरसाकर किया स्वागत।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा महामाया चौक के समीप नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, जितेंद्र सेन, जितेंद्र जीतू सोनी पप्पू तमोली अर्जुन सिंह, सुनील माली मनीष माहेश्वरी द्वारा शोभायात्रा का फूलों की बरसाकर किया स्वागत।शोभायात्रा में घोड़ा बग्घी के रथ में भगवान मीनेश बालक बालिकाओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।मीणा समाज के युवा बड़े बुजुर्ग सफेद कुर्ते पायजामे, भगवा साफा बांधे हुए शामिल हुए।वाहन रैली भी निकाली गई।शोभायात्रा में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, दातार सिंह मीणा, राजेन्द्र राज मीणा, दीवान सिंह मीणा चैन सिंह मीणा मुंगालिया,रघुवीर सिंह मीणा, भाकिसं जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल मीणा,जिपं सदस्य उषा सोनू मीणा मोहन बाबू मीणा नीमखेड़ा, विष्णु मीणा मचल मीणा एडवोकेट, पटवारी भगवान सिंह मीणा, रघुवीर सिंह मीणा बड़नपुर,संजय मीणा,आदि शामिल हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!