बंभाड़ा तालाब के फीडर चैनल निर्माण की बधाई-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

शेख़ आसिफ़ SJ NEWS MP

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट से क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर के बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण हेतु स्वीकृति बात कही। जिस पर मंत्री श्री सिलावट ने तत्काल फाइल बुलाकर अनुमोदन कराया। तत्पश्चात जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन.मिश्रा ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को तत्काल टेंडर जारी करने और वर्षा पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसकी लागत करीब 49.94 लाख है। फीडर चैनल का निर्माण होने से तालाब में अतिरिक्त पानी का प्रवाह होगा तथा योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता अनुसार लाभांवित कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। स्वीकृति पर क्षेत्र के किसानों-ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने आभार माना।
श्रीमती चिटनिस के साथ प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, शांताराम चौधरी, सरपंच डॉ.प्रमोद सागर, पंडित सोनवणे, पूर्व सरपंच दिलीप तायड़े, सुनिल बारी, गोपाल बारी, नंदलाल महाजन सहित अन्य कृषकगण मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा लंबे समय से बंभाड़ा तालाब योजना के फीडर चैनल निर्माण हेत प्रयासरत् रही। इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित उच्चाधिकारियों से समय-समय पर मुलाकात कर सतत् प्रयत्नशील रही।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जिले के बंभाड़ा तालाब योजना के फिडर चैनल निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर राशि रूपए 49.94 लाख का मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी 2023 से आपकी ओर स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया था। किन्तु इस मद से योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकी है। जिसके बाद श्रीमती चिटनिस ने जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावटे एवं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.एन.मिश्रा से मुलाकात कर दूसरे मद से योजना को स्वीकृति प्रदान कराई है। उन्होंने बताया कि फीडर चैनल निर्माण के बाद मोहद के किसानों को सिंचाई में कोई कमी नहीं आएंगी क्योंकि मोहद तालाब पूर्ण क्षमता के भर जाने के बाद अतिरिक्त जल इस फीडर चैनल के माध्यम से बंभाड़ा तालाब तक पहुंचा जाएगा।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि उक्त कार्य पर लभाग 1 करोड़ रुपए व्यय होंगे। वर्ष 2018 के पूर्व बंभाड़ा तालाब योजना अंतर्ग फीडर चैनल का 700 मीटर निर्माण हो चुका था। किन्तु प्रदेश में 15 माह की कांग्रेस सरकार आने के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पाया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पुनः प्रयास प्रारंभ किया गया। 14 मार्च 2023 में पीएससी की बैठक में इसे स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बंभाड़ा तालाब योजना के फिडर चैनल निर्माण से करीब एक हजार एकड़ भूमि जल पुनर्भरण होगा। जल के पुनर्भरण से कुएं, बावड़ी रिचार्ज हो सकेंगे। ग्राम बंभाड़ा सहित धामनगांव, चांदगढ़ इत्यादि गांव के किसान-ग्रामीण लाभांवित हो सकेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!