इरफ़ान अंसारी Sj न्यूज़ एमपी उज्जैन
अमलतास नशामुक्ति केंद्र में ब्रह्माकुमारी द्वारा दिया गया विशेष प्रशिक्षण |
देवास – अमलतास अस्पताल में दिनांक 6 जून को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मान्यता प्राप्त अमलतास नशा मुक्ति केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न खेल माध्यमो, क्रियाकलापों जेसे नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुतियों से विभिन्न सन्देश दिए गए एवं बताया गया कि नशा समाज में बहुत बुरी बुराई है नशे से परिवार बिखरते है जितना इससे दूर रहे हमारे लिए अच्छा है जिसके लिए हमें मैडिटेशन एवं योगा करना चाहिए एवं वांछित शांति ,आध्यात्मिक शांति शिक्षा से हम अपनी जीवनशैली को एक प्रभावशाली एवं सक्षम बना सकते है एवं ब्रह्मकुमारी द्वारा अमलतास नशामुक्ति केंद्र के चिकित्सको एवं स्टाफ की सराहना की | अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रशांत ने बताया की हमें सभी के प्रति धन्यवाद एवं कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए एवं ब्रह्मकुमारी की सभी बहनों का भी आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी एसे आयोजन करने का आग्रह किया | कार्यक्रम में अस्पताल के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े , डॉ. भारती लोहारिया, डॉ.आशुतोष भटेले डॉ. जया वर्मा एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे |
Leave a Reply