ईच्छापुर-इंदौर राज्य राजमार्ग पर भारी वाहनों को किया जाए डायवर्ट-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ NEWS MP

बुरहानपुर। ईच्छापुर-इंदौर राज्य राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य, लगातार लग रहे जाम एवं बढ़ रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के परिचालन को डायवर्ट करने हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने इंदौर संभाग आयुक्त को पत्र प्रेषित कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
प्रेेषित पत्र में श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इंदौर-ईच्छापुर राज्य राजमार्ग अपने निर्माण की प्रगति पर है। जिस पर भारी संख्या में छोटे वाहन एवं भारी व्यवसायिक वाहन 24 घंटे अनवरत चलते रहते हैं। रोड पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिदिन जाम लगने की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समय की बर्बादी एवं आर्थिक नुकसान भी होता है। जाम लगने के कारण चिकित्सीय इमरजेंसी में एंबुलेंस भी समय पर इंदौर नहीं पहुंच पाती है। जिससे कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। साथ ही वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण एक्सीडेंट में भी जान गंवाने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि यदि व्यवसायी भारी वाहनों को देशगांव से खरगोन होते हुए इंदौर पर डायवर्ट किया जाता है तो इंदौर-ईच्छापुर पर लगने वाले जाम से आम जनता को राहत मिलेगी। यह व्यवस्था जब तक इस मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता जारी रखेंगे तो आम जनता को काफी राहत होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!