मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल
सरकार अकेले काम नहीं करती,चमत्कार समाज करता है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है,जो आप नहीं कर सकते। आपने बहुत अच्छा किया,लेकिन यह पड़ाव है,मंजिल नहीं। अभी और आगे बढ़ना है। आप आगे बढ़ेंगे तो मध्यप्रदेश और देश आगे जाएगा। ये कहना था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का,जिन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ मध्यप्रदेश अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा • मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है,जो बीमारू की श्रेणी में नहीं है। वर्ष 2023 में राज्य की जीडीपी 13 लाख करोड़ तक हो चुकी है और यकीनन आप सबके सहयोग से अगले तीन वर्ष में यह आंकड़ा 45 लाख करोड़ तक होगा। हम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। हम तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह संभव हुआ है आप सब के सहयोग के कारण। सरकार अकेले काम नहीं करती,चमत्कार समाज करता है। समाज और सरकार मिलकर एक हो जाए,अच्छे कामों के लिए।
Leave a Reply