मोहन शर्मा SJ न्यूज़ एमपी गुना
दिनांक 01 जून 2023 की रात को फरियादिया पीडित बच्ची की मां द्वारा चांचौडा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आज दिनांक 01 जून 2023 को उसकी 08 वर्षीय नाबालिग पुत्री कोचिंग से बापस घर लौट रही थी, कि रास्ते में बीजनीपुरा निवासी रामकुमार शर्मा उसकी बच्ची का हाथ पकड़कर • अपने घर में ले गया और जिसे प्रसाद व 10 रूपये देकर उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की गई, बच्ची के रोने पर रामकुमार शर्मा द्वारा बच्ची को छोड़ दिया गया। जिसकी रिपोर्ट पर से चांचौडा थाने में आरोपित रामकुमार शर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 246 / 23 धारा 354363 भादवि, 7/8, 9/10 पास्को एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
पलिस कार्यवाही :-
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ इस तरह से छोड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लिया और बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपित को जल्द जल्द से गिरफ्तार किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह व एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन एवं चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर के नेतृत्व में बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा एवं टीम को लगाया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण में छेड़छाड़ के आरोपित रामकुमार शर्मा की सघनता से तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरुप रिपोर्ट के मात्र 20 घंटों के भीतर
ही गत दिनांक 02 जून 2023 की शाम को ही आरोपित रामकुमार पुत्र स्व. जगदीशप्रसाद शर्मा उम्र 68 साल निवासी ग्राम बीजनीपुरा थाना चांचौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपित रामकुमार शर्मा को आज दिनांक 03 जून 2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अहम भूमिका :-
चांचौडा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि अशोक दुवे, प्रधान आरक्षक कमल सिंह रघुवंशी एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply