खंडवा से ब्यूरो चीफ शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी
सिंधी समाज द्वारा नगर में चेटीचंड के मौक पर निकाली गयी ऐतिहासिक वाहन रैली।
प्रथम बार बड़ी संख्या में शामिल हुई मातृशक्ति।
सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से निकली वाहन रैली
अनेक संगठनों ने जगह जगह रैली का पुष्प वर्षा से अभूतपूर्व स्वागत कर प्रसादी का किया गया वितरण
पर्व की पूर्व रात्रि हुआ रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी से रोशन आकाश।
खंडवा। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के संयुक्त तत्वावधान में चेट्रीचंड महोत्सव के मौके पर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर से युवाजनों की मौजूदगी में ऐतिहासिक वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जिसमें प्रथम बार मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई। अनेक संगठनों ने जगह जगह रैली का पुष्प वर्षा से अभूतपूर्व स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए पैनल सचिव रजत मंगवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि नगर में सिंधी समाजजनों द्वारा अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्म उत्सव चेट्रीचंड महोत्सव के रूप में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पर्व की पूर्व रात्रि बुधवार को ठीक 12 बजे श्री झूलेलाल मंदिर परिसर के साथ ही नगर में निवासरत समाजजनों द्वारा अपने घरों की छतों से रंगबिरंगी आतिशबाजी कर आकाश को गुंजामान कर दिया। वही मुख्य दिवस गुरुवार प्रातः 10 बजे से एक ऐतिहासिक विशाल वाहन रैली पैनल एवं श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के सदस्य, समाजजनों एवं प्रथम बार बड़ी संख्या में सिंधी कॉलोनी एवं पदम नगर मातृशक्ति की उपस्थिति में हाथों में भगवा ध्वजा एवं सफेद सलवार सूट के साथ भगवा दुपट्टा पहनकर श्री झूलेलालजी के गगनभेदी जयकारों के साथ निकाली गयी। मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान बताया कि यह ऐतिहासिक रैली श्री झूलेलाल मंदिर से निकालकर समाज के महंत बाबा स्वरुपदास जी का आशीर्वाद लेकर श्यामधाम से मोधट रोड, शिवाजी चौक, जलेबी चौक, नगर निगम, घंटाघर, बाम्बे बाजार, दूध गली, बुधवारा बाजार, मां हिंगलाज मंदिर, तीन पुलिया, रेलवे स्टेशन से होते हुए सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान गेहीराम सितलानी, मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी हरीश आसवानी, रवि गिदवानी, मनोहर सबनानी, लेखराज हेमवानी, प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, निर्मल मंगवानी, चंद्रलाल वाधवा, वार्ड पार्षद कोमल सुनील लालवानी, राहुल गेलानी, अनिल सबनानी, विक्रम सहजवानी, हरीश मालानी, शेखर चंदवानी, रामचंद्र दुल्हानी, राम छुट्टानी, हितेश लालवानी, आशीष राजानी, रोहित आर्तवानी, धरमदास उधलानी, दीपेश हिंगोरानी, संजय लालवानी, राकेश संतवानी, अमित जिंदानी, मनीष लालवानी, कमलेश हिरानी आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply